सुपौल। पिपरा प्रखंड अंतर्गत रामनगर पंचायत के कोशलीपट्टी में रविवार को सामाजिक न्याय के पुरोधा, समाजवादी विचारधारा के स्तंभ तथा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व। विनायक प्रसाद यादव की 22 वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा-सह-समाजवादी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा सेवानिवृत प्राध्यापक प्रो गौरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता एवं लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ। अमन कुमार के संचालन में विनायक बाबू को स्मरण करते हुए "चलो चलें समाजवाद की ओर" संकल्प कार्यक्रम में भाग लेते हुए आजीवन समाजवाद की राह पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विनायक बाबू को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्रो गौरी यादव ने कहा कि विनायक बाबू दमदार राजनीति की बुलंद तस्वीर थे। वे सड़क से संसद तक जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करने वाले महान राजनितिक विभूति एवं कोशी में समाजवादी चिंतक थे।
वहीं लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ। अमन कुमार ने कहा कि विनायक बाबू दबे कुचले लोगों के प्रखर आवाज बनकर सियासी जमीन पर बेदाग राजनीतिक यात्रा करने का कार्य किए। वे जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्रीय और दलिय परिधि से ऊपर के शख्सियत थे। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व का दायरा व्यापक था। बड़े-बड़े दिग्गज भी विनायक बाबू को लोहा मानते थे। सभी जाति, धर्म और दल के लोग इनके प्रति अगाध स्नेह और सम्मान का भाव रखते थे। संकल्प कार्यक्रम का जिक्र करते हुए डॉ। कुमार ने कहा कि समाजवाद आर्थिक व सामाजिक दर्शन है। यह “जियो और जीने दो” के विचारों पर आधारित है। जिसे अपनाकर आधुनिक भारत को समृद्ध व विकसित बनाया जा सकता है। राजद नेता विजय कुमार यादव ने कहा कि मेरे पिताजी मंत्री रहते हुए वखूबी अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन किए हैं। सच तो यह है कि कुर्सी से उनकी प्रतिष्ठा नहीं जुड़ी थी बल्कि उनसे कुर्सी की प्रतिष्ठा बढ़ती थी। कार्यक्रम में शम्भू यादव, मुकेश यादव, जिला परिषद् प्रतिनिधि पमपम सिंह, मो। मुस्ताक अहमद, प्रो श्याम यादव, सचिन्द्र कुमार, गणेश यादव, दिनेश यादव, धीरेंद्र यादव, सौरव यादव, राजेंद्र यादव, जीतन शर्मा, पुनीलाल यादव, अजय कुमार, राजेश यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व समाजसेवी ने पुण्यतिथि के मौके पर पुष्पांजलि अर्पित किए।
कोई टिप्पणी नहीं