Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मोदी गारंटी रथ देश के हर टोले-मुहल्ले पहुंचकर लोगों को इसमें भागीदारी देने की कर रहे अपील

सुपौल। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ सदर प्रखंड के एकमा और लौकहा पंचायत में पहुंची। जहां पंचायत के सार्वजनिक स्थल पर एलईडी एवं स्टॉल के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। वहीं लोगों से कल्याणकारी योजनाओं की सफलता को लेकर योजना का लाभ लेने की अपील किया। मौके पर स्टॉल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, जनधन योजना आदि का निबंधन कराया गया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी ने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना मोदी जी ने किया है। इसके लिए मोदी गारंटी रथ देश के हर टोले-मुहल्ले पहुंचकर लोगों को इसमें भागीदारी देने की अपील कर रहे है। 


पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान ने कहा कि मोदी सरकार देश की जनता के लिए कई योजना संचालित किये हैं। यदि इन सभी योजनाओं का लाभ जरूरमंद लोग लेने लगे तो निश्चित रूप से भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ जायेगा। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी अशोक सम्राट, सरोज झा, परमानंद सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नलिन जायसवाल, मो जहीर, एकमा के मुखिया उत्तमकला देवी, सचिन कामत, लालमोहन मिश्र, नंदकिशोर यादव, हीरा झा, मानव सादा, पंकज कुमार झा, आदित्यनाथ झा, राघवेंद्र झा, लालमोहन मिश्र, नंदकिशोर यादव, हीरा झा, मानो सादा, पंकज कुमार झा, लौकहा मुखिया सबरी देवी, सरपंच बिजली देवी, राजेश यादव, ब्रजेश राय, नीतीश कुमार, कपिल मंडल, दयाराम पाल, राजेंद्र मंडल, अर्जुन शर्मा, रतन कुमार, सुभाष यादव, रघुनी राम, कोकन यादव, रामचंद्र पाल आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं