सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के हटवरिया-निर्मली पैक्स गोदाम परिसर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पिपरा पश्चिम मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष इंद्रदेव मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते मंडल प्रभारी सह भाजपा जिला मंत्री गिरीशचंद्र ठाकुर ने कहा कि बूथ स्तर पर सभी कमेटी का गठन एवं शक्ति केंद्र की बैठक 10 जनवरी से 15 जनवरी के बीच में करनी है। बूथ की बैठक 15 जनवरी से 20 जनवरी तक होनी है। राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा अपने बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख तक का गठन कर चुकी है। एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता दृढ़संकल्पित हैं। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया सह ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री लक्ष्मीकांत भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जितने भी योजनाएं चली है। वह हर घर तक हर व्यक्ति तक पहुंचा है। मंडल अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि पिपरा पश्चिम में हमारा संगठन पूर्ण रूप से तैयार है। मौके पर विधानसभा विस्तारक मिथिलेश यादव, अशोक कुमार यादव, परमेश्वरी मंडल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष चौधरी, फुलेश्वर मंडल, प्रदीप चौधरी, अनुज कुमार साहू, राजेंद्र मंडल, रमन मंडल, विकास कुमार, हरिनाथ मंडल, रामप्रवेश सिंह, शिवनारायण मंडल, धनपत राय, छोटेलाल शर्मा आदि मौजूद थे।
पिपरा : राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा का बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख तक का हो चुका है गठन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं