सुपौल । जिला मुख्यालय अंतर्गत गौरवगढ़ में स्थित सार्थक प्राइमरी एकेडमी के दर्जनों बच्चे शनिवार को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों को एकेडमी के निदेशक राजन चमन हरदी दुर्गा स्थान ले गए जहाँ बच्चों ने माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया।
![]() |
परीक्षा से पूर्व हरदी दुर्गा स्थान में आशीर्वाद लेते सार्थक प्राइमरी एकेडमी के छात्र छात्राएं |
बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वर्षों से पहचान बना चुके शिक्षण संस्थान सार्थक प्राइमरी एकेडमी के निदेशक राजन चमन ने बताया कि कोशी क्षेत्र के नौनिहालों को नवोदय, सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, सिमुलतला इत्यादि की तैयारी कई सालों से करवाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सार्थक प्राइमरी एकेडमी से अब तक दर्जनों छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल किया है। इस बार भी बच्चों को जमकर तैयारी करवायी गई है। उन्होंने बताया कि बच्चों को बचपन से संस्कार के साथ कठिन परिश्रम करवाया जाता है जिससे वे किसी भी परिस्थिति का सफलता पूर्वक सामना करते है और मंजिल प्राप्त करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं