सुपौल। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र में रविवार को विभिन्न पंचायतों में पूजित अक्षत एवं आग्रह पत्र का वितरण आमलोगों के बीच किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी से की गयी। अभियान में भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष भिंडवार, लक्ष्मी ठढिया, उमेश कुमार गांधी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अभियान के तहत आमजन में जन्म स्थान पर पूजित अक्षत का वितरण किया जा रहा है। साथ ही उन्हें इस अवसर पर इस अलौकिक क्षण का साक्षी बनने के लिये आमंत्रित किया जा रहा है। आमजन को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की संक्षिप्त जानकारी भी एक पत्रक के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी। बताया कि मंदिर परंपरागत नागर शैली में निर्मित है। मंदिर की लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट एवं ऊंचाई 161 फिट है। तीन मंजिला मंदिर है। जिसमें प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट, कुल 393 खंभे और 44 दरवाजे हैं। कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने ग्राम, मुहल्ले, कॉलोनी में लोगों को एकत्रित कर भजन कीर्तन करें और अपने-अपने घरों एवं आसपास की मंदिरों में 22 जनवरी 2024 की संध्या कम से कम पांच दीप आवश्यक जलाएं।
कलश यात्रा ठाकुरबाड़ी से जैसे ही निकला, रामभक्तों ने जय श्रीराम के नारे से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। रथ के आगे दर्जनों घुड़सवार, बाइक सवार तथा चार चक्का वाहन जय श्रीराम के नारे लगाते हुए प्रखंड के सभी नौ पंचायतों का भ्रमण कर पुन: ठाकुरबाड़ी पहुंचकर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। रास्ते में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, पुलिस प्रशासन की ओर से थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सशस्त्र बल के साथ सहयोग करते देखे गये।
कोई टिप्पणी नहीं