सुपौल। गांधी क्लब पिपरा के सभागार भवन में सोमवार को मंडल कार्यसमिति बैठक की पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोद्दार ने किया। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को सरजमीन तक पहुंचाने के लिए हर जगह समान विचारधारा के लोगों की सक्रियता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आवश्यक है। कहा कि भाजपा जनसंघ के काल से ही काफी मजबूत है। जिसका सारा श्रेय यहां के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की ही बदौलत है। कहा कि अब प्रत्येक पंचायत में बूथ स्तर को और मजबूत करना है। इसमें सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता अनिवार्य है। भाजपा नेता प्रमोद खां ने कहा कि भाजपा देश में राष्ट्रहित में कार्य कर रही है। उनकी मेहनत और गरिमा को बनाए रखने के लिए हमें अपनी सक्रियता बनाए रखना होगा। सेवानिवृत्ति कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा आज हम लोगों को प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया जनकल्याण योजना तथा मोदी की गारंटी को आमजन तक पहुंचाएं। बैठक में नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार झा, राजेश्वर विश्वास, मदन मोहन शर्मा, सुरेश सिंह, श्याम सुंदर मंडल, तेतरी देवी, रामदास मंडल, नवीन ठाकुर, राजमणि चौधरी आदि उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं