Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : कलश यात्रा शोभा यात्रा निकाल कर किया गया शहर भ्रमण, पंचमुखी हनुमान मूर्ति का कराया गया नगर भ्रमण

सुपौल। निर्मली नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 10 में पंचमुखी हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापित करने को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इस दौरान पंचमुखी हनुमान मूर्ति को पालकी में बैठकर नगर भ्रमण कराया गया। जिसकी अगुवाई वार्ड पार्षद निशांत जैन ने की। बताया जाता है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर में पंचमुखी हनुमान मूर्ति की स्थापना की जाएगी। लोगों ने बताया कि वार्ड पार्षद श्री जैन ने मूर्ति दान किया। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नवीन भगत द्वारा मंदिर के पुजारी के नेतृत्व में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर पंचमुखी हनुमान मूर्ति का मंदिर में स्थापित किया जाएगा। वार्ड पार्षद श्री जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बनारस से पंचमुखी हनुमान मूर्ति मंगाई गई है। हनुमान जी की मूर्ति को मंदिर में स्थापित करने को लेकर रविवार को 108 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। जो मंदिर परिसर से चलकर भगत सिंह चौक, बोथरा चौक, दुर्गा मंदिर परिसर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, निर्मल बाबा मंदिर होते हुए तिलयुगा नदी में कलश भरकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर वापस मंदिर परिसर पहुंचा। जहां वैदिक विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर कलश स्थापित की गई। नगर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जय श्री राम के झंडा एवं रामलाल के मूर्ति से संबंधित पोस्टर लगाई गई है। जो आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा भगत सिंह चौक पर सोमवार को भव्य आयोजन किया जाएगा। जहां अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित की गई है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में सजावट और लाइट का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके अलावे कई मंदिरों में अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया जाएगा। जिसको लेकर शहर में पूर्ण रूपेण भक्तिमय माहौल कायम हो गया है। पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा के मौके पर लखन कुमार साह, मनीष कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में रामभक्त मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं