सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डगमारा ओपी क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 13 में शनिवार की सुबह अचानक आग लगने से 3 परिवारों के 05 घर जल गये। अग्नि पीड़ित गोसाई मंडल, भुवनेश्वर मंडल व जयराम मंडल ने बताया कि आग की लपटें तेज होने के कारण कुछ भी नहीं बचाया जा सका। इस अगलगी में घर में रखे अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण, नगदी, जरूरी दस्तावेज सहित लाखों की संपत्ति जल गयी। इधर अगलगी में बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। अगलगी की सूचना मिलने पर पूर्व प्रखंड प्रमुख सह पंसस रामप्रवेश कुमार यादव ने अग्निपीड़ित परिवारों से मुलाकात की और सभी को सरकारी स्तर से तत्काल ही सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। पंसस ने बताया कि घटना के मद्देनजर अंचलाधिकारी को भी अग्निपीड़ितों के द्वारा सूचना दी गई है। निर्मली सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। स्थल निरीक्षण के बाद अग्निपीड़ितों के बीच सरकारी स्तर से सहायता उपलब्ध करवाया जाएगा।
निर्मली अचानक पांच घरों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं