सुपौल। विकसित भारत संकल्प यात्रा का संदेश लेकर केंद्र के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा सोमवार की शाम त्रिवेणीगंज प्रखंड के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के कन्या प्राथमिक विद्यालय ग्राउंड पहुंचे। जहां मौजूद पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मोदी सरकार की गारंटी रथ पर लगे एलईडी द्वारा गांव में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर योजनाओं से संबंधित यथा आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, राशन जनवितरण, पीएम आवास, कृषि संबंधित स्टॉल भी लगाए गए थे। उक्त पंचायत के मुखिया रामानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों की सुनने के बाद केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को दी और इन योजनाओं की त्रिवेणीगंज प्रखंड में वास्तविक स्थिति का त्रिवेणीगंज के बीडीओ पंकज कुमार से डाटा मांगा। डाटा से असंतुष्ट दिखे केंद्रीय मंत्री ने बीडीओ की जमकर क्लास लगायी। मंत्री ने कहा कि सरकार ने पीएम आवास योजना एवं आयुष्मान कार्ड योजना में संशोधन कर एक नया स्वरूप दिया है। उन्होंने दिव्यागों के लिए अलग से एक शिविर लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ गांव के मेहनतकश लोगों को दें। जिससे वे लोग स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थित मजबूत कर सके। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, प्रदीप सिंह मुन्ना, दिलीप सिंह, पिंटू मंडल, राजेश यादव, जगदेव राम, प्रदीप सिंह, अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज : मंत्री की उपस्थिति में मोदी सरकार की गारंटी रथ पर लगे एलईडी से योजनाओं की दी गयी जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं