सुपौल। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा के नेतृत्व में सुपौल जिला में अनाधिकृत जांच घर, मेडिकल स्टोर व फर्जी नर्सिंग होम आदि की जांच करते हुए बंद करवाने के संबंध में जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा ने कहा कि सुपौल जिला में अनाधिकृत जांच घर, मेडिकल स्टोर व फर्जी नर्सिंग होम की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे आमजनों में अत्यधिक परेशानी एवं असंतोषजनक स्थिति बनी हुई है। जिसके परिणाम स्वरुप आमजनों को अपने परिजनों का इलाज करवाने में परेशानी एवं अत्यधिक खर्च के साथ-साथ फर्जी चिकित्सक के इलाज करने के दौरान परिजनों की मौत भी हो जाती है। जिले भर के कुछ मेडिकल स्टोर पर अनाधिकृत रूप से नशीली दवाइयों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। जिससे युवा काफी संख्या में नशे का शिकार हो रहे हैं। अगर इन मुद्दों पर संज्ञान नहीं लिया जाएगा तो आने वाले समय में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। मौके पर बसंतपुर मंडल अध्यक्ष आशीष देव, युवा मोर्चा जिला मंत्री आलोक कुमार, जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा विशाल कुमार मिश्रा, वीरपुर के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजीत सिन्हा आदि मौजूद थे।
जिले में फर्जी तरीके से चल रहे जांच घर, मेडिकल स्टोर व नर्सिंग होम को बंद करवाने की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने डीएम व सीएस को सौंपा ज्ञापन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं