सुपौल। कोसी कामिशनरी में पहली बार कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत किसानों का लॉटरी के माध्यम से छोटे किसान के लिए विभाग अनुदानित दर पर छोटा ट्रैक्टर उपलब्ध करा रही है। शनिवार को बसंतपुर ई किसान भवन परिसर में क़ृषि विभाग के द्वारा लॉटरी के माध्यम से चयनित परमानंदपुर किसान अनिल कुमार शर्मा ने ट्रैक्टर की अनुदानित दर पर खरीद की। प्रखंड क़ृषि समन्वयक राजीव रंजन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में प्रथम फेज में 49 किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र की खरीद के लिए लॉटरी के माध्यम से परमिट दिया गया। दूसरे फेज में 32 किसानों क़ो परमिट दी गई। इसी परमिट के तहत परमानंदपुर के किसान अनिल कुमार शर्मा ने अनुदानित दर पर छोटा ट्रैक्टर क्रय किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें क़ृषि उपयोगी रोतावेटर, कल्टीवेटर, थ्रेसर, ट्रेलर, रिपर इत्यादि का उपयोग छोटे जोत के किसान कर सकते हैं। वीएसटी कंपनी के बिहार व झारखंड के एरिया मैनेजर नसीम अहमद ने बताया कि ऑन रोड इस छोटे ट्रैक्टर की कीमत 5।07 लाख है। लेकिन विभाग के द्वारा इस ट्रैक्टर की खरीद पर 2।25 लाख का अनुदान है। जो इस कोसी क्षेत्र के छोटे किसानों के लिए वरदान साबित होगा।
बसंतपुर : लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों को कृषि यंत्र खरीद के लिये दिया गया परमिट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं