सुपौल। त्रिवेणीगंज पुलिस ने गुरुवार की संध्या बाजार के खट्टर चौक के पास से लावारिस अवस्था में एक चारपहिया वाहन पर खाद के बाल्टी में छिपाकर रखे गये विदेशी शराब बरामद किया। जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खट्टर चौक के पास खाद की बाल्टी में अवैध विदेशी शराब पैक कर मैजिक गाड़ी से त्रिवेणीगंज लाया गया है। खट्टर चौक के पास से लावारिस अवस्था में वाहन से 30 बाल्टी में रखे कुल 243 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। जब्त शराब महंगे ब्रांड का है। बरामद विदेशी शराब में इम्पीरियल ब्लू कंपनी का 750 एमएल का183 बोतल, 375 एमएल का 91 बोतल, 180 एमएल का 36 बोतल, 750 एमएल का सिग्नेचर 18 बोतल और ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल का 18 बोतल शामिल है। पुलिस तस्कर की पहचान में जुटी है।
त्रिवेणीगंज : खाद के बाल्टी में छिपा कर ले जा रहा था महंगा व ब्रांडेड शराब, पुलिस ने पकड़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं