सुपौल। भीमनगर वार्ड नंबर 13 स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, स्थानीय समाजसेवी, मुखिया और एसडीएम नीरज कुमार मौजूद हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिये संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। मुखिया बबलू यादव ने कहा कि इस स्कूल को उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा तो मिल गया। लेकिन अब तक संसाधन की कमी होने से अब भी विद्यालय में व्यवस्था की कमी है। जिससे छात्र व छात्राओं क़ो कठिनाई हो रही है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनय कुमार ने कहा कि अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा दें। किसी भी कठिनाई का सामना बच्चों को नहीं होने दें। ताकि बच्चों में अधिक से अधिक क्षमतावर्धन हो सके। यूपीएससी में आईपीएस के लिए चयनित सुशांत कुमार ने बताया कि अब शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में कोई बाधा नहीं बने, इसके लिए बच्चों क़ो खुद आगे बढ़ना होगा। समाजसेवी श्याम सुन्दर साह ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक लाने वाले को 5000 नकद 90 प्रतिशत लाने वाले क़ो 10 हजार, वर्ग एक से आठ तक जो प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान लाएंगे उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। एसडीएम ने कहा कि हर प्रखंड में केवायपी केंद्र संचालित हैं। जहां छात्र कंप्यूटर का ज्ञान ले सकते हैं। वहीं इसके साथ साथ आईटीआई में नामांकन कराकर स्वरोजगार की दिशा में अपने आपको मजबूत कर सकते हैं। मौके पर शिक्षक रोशन कुमार, पवन कुमार, अरबिंद कुमार, अमऱदीप कुमार, पंकज कुमार सिंह, अमित कुमार, अमरजीत अमर, अमितेश कुमार, पिंटू कुमार, पूजा कुमारी, रेनू कुमारी, द्रोपदी कुमारी, विभा कुमारी, सत्य नारायण मेहता, भूदाता सत्यदेव प्रसाद साह आदि मौजूद थे।
बसंतपुर : शिक्षा संवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के लिये बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं