सुपौल। सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख निरंजना देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने किया। बैठक में सदस्यों द्वारा स्वास्थ, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, कृषि, शिक्षा, सात निश्चय, आवास, शौचालय, पेंशन, आपदा, राजस्व,आपूर्ति, स्वच्छता, नल जल योजना ग्रामीण पक्की सड़क,नली-गली का मरम्मत जैसी अन्य विभागों के समस्याओं पर चर्चा की गयी।
बीडीओ ने प्रखंड के सभी पंचायतों से लेकर प्रखंड के सभी वार्डों के विकास कार्य योजनाओं को बारी-बारी से पटल पर रख कर सदन में सभी जनप्रतिनिधियों को अपने अपने कार्य क्षेत्र में विकास कार्य रखने का प्रस्ताव रखा। जनप्रतिनिधियों को 15 वीं वित्त योजना टाइड एवं अनटाइड मद से क्रियान्वयन कराने को लेकर जानकारी दी। बैठक में पंचायत के विकास की योजनाओं का चयन किया गया। रामदत्तट्टी पंचायत के मुखिया ने कृषि विभाग कर्मियों पर आरोप लगाते कहा कि पंचायत में बिचौलियों के द्वारा लाभार्थी से मिलकर कार्य करते है। बैठक में पंचायत समिति सदस्य के द्वारा बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण नहीं किए जाने का मामला उठाया। पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम सही समय पर नहीं पहुंचने का मामला उठाया गया। पबैठक में पिपरा विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंटू ने बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी की उपस्थिति नहीं होने पर खेद प्रकट किया। बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कालीचरण मुखिया पंचायत सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं