सुपौल। प्रतापगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार की शाम 78 बोतल नेपाली शराब व एक बाइक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि उन्हें उन्हें सूचना मिली की शराब तस्कर बाइक से शराब की खेप लेकर गोविंदपुर कौआखोनी की ओर जा रहा है। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ गोविंदपुर पंचायत के कौआखोनी सड़क में वाहन चेकिंग करने लगे। इसी बीच एक बाइक सवार सामने से आता दिखा। उसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया। लेकिन सामने पुलिस देख बाईक चालक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया। बाइक की जांच करने पर 78 बोतल नेपाली सोफिया दिलवाले शराब बरामद की गई। तस्कर की पहचान बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव निवासी मो फिरोज के रूप में की गयी। तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रतापगंज : गुप्त सूचना के आधार पर 78 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर धराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं