Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को ही मिलेगी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ

सुपौल। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरायगढ़-भपटियाही में शुक्रवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी, निर्मली श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिलीप कुमार, प्रधानाध्यापिका चंद्रा देवी, शिक्षिका बबीता कुमारी ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में बीइओ ने कहा कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार द्वारा छात्रहित में जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को घर के काम में न लगाकर नियमित स्कूल भेजें। अब छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा अभिभावकों के लिए पैसे बाधक नहीं बनेंगे। बिहार सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, केजीएफ बच्चों को इंजीनियर, पैरामेडिकल, बीएससी नर्सिंग आदि जिस क्षेत्र में जाना चाहेंगे, वह क्रेडिट कार्ड से लाभ लेकर अपनी उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सकते हैं। वहीं नवमी से 12वीं तक छात्राओं को साइकिल, पोशाक एवं सेनेटरी पैड, छात्रवृत्ति की योजनाएं मुहैया कराई जा रही है। मैट्रिक पास सभी छात्राओं को 10 हजार एवं इंटर पास बालिकाओं को 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। श्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम सभी प्रखंड में संचालित है। वहां के दसवीं पास बच्चे इस प्रोग्राम में भाग लेकर अपना स्किल डेवलपमेंट कर सकते हैं। जो आगे चलकर छात्रहित में फायदेमंद रहता है। शिक्षिका बबीता कुमारी ने शिक्षा विभाग द्वारा जनहित में जारी शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ता बिहार, बढ़ता बिहार शिक्षा संवाद को पढ़कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।


 वहीं नवनियुक्त शिक्षक मनीष कुमार एवं ज्योति कुमारी ने बच्चों को नियमित स्कूल आने की बात कही। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक चंद्रा देवी ने की। इस मौके पर शिक्षक सत्यजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार, प्रियंका कुमारी, ज्योति कुमारी, लाल बहादुर, बबीता कुमारी, राजकुमार, इंदिरा कुमारी, सरिता कुमारी, शमीम आदिल, मीरा कुमारी, सचिव सरिता देवी, अभिभावक सुखदेव यादव, सुरेंद्र मुखिया, शत्रुघ्न यादव, मो सलाम, बीबी रहमाती खातून, मो मुख्तार, छात्र अभिनव कुमार, गोलू कुमार, स्नेहा कुमारी, गुड़िया कुमारी, सरिता कुमारी, कविता कुमारी, दिलीप कुमार, गौरव कुमार, प्रिंस कुमार, रंजीत कुमार, श्याम कुमार, प्रीति कुमारी, अंबिका कुमारी, चांदनी कुमारी, कोमल कुमारी आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं