सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की शाम में भपटियाही बाजार के पास एक ऑटो में ले जा रहे 570 बोतल अंग्रेजी शराब सहित तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। मामले में भपटियाही थानाअध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ऑटो में शराब लादकर सिमराही से सुपौल की ओर जा रहा है। पुलिस ने भपटियाही बाजार के एनएच 327 ए के पास वाहन जांच शुरू किया। इसके बाद ऑटो पर पार्सल की तरह प्लास्टिक के बोरा का जांच किया गया तो प्लास्टिक के दो बोरे में लेडीज पर्स और अंदर में 570 बोतल मोंटी ओके व्हिस्की और डिस्कवरी रम शराब बरामद किया गया। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर ऑटो में सवार शराब तस्कर सुपौल सदर थाना क्षेत्र के विजय ठाकुर, भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 03 के राजेश कुमार और देवेंद्र कुमार को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। बताया कि शराब की खेप सिमराही से सुपौल जा रहा था। उत्पाद मध निषेध अधिनियम के तहत तीनों शराब तस्कर के विरुद्ध थाना कांड संख्या 2/24 दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है।
सरायगढ़-भपटियाही : वाहन जांच के क्रम में 570 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, तीन तस्कर धराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं