सुपौल। चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर ने इंडो-नेपाल बोर्डर पर अवैध 33 हज़ार नेपाली एवं 4 लाख 35 हजार 500 भारतीय मुद्रा नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। एसएसबी45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी भीमनगर सीमा स्तम्भ 206/7 के सामने भारत-नेपाल जाने-आने का एक पारंपरिक मार्ग है। जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है। इस रास्ते पर एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर का एक चेक पोस्ट है। इस चेक पोस्ट के रास्ते आने जाने वालों की चेकिंग चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों द्वारा करने के पश्चात आने-जाने की अनुमति दी जाती है। इस क्रम में शनिवार की देर शाम दो व्यक्ति नेपाल पंजीकृत वाहन से भारत से नेपाल से जा रहे थे। जिसे सउनि जयदेव घोष तथा अन्य 06 कार्मिकों के दल द्वारा रोककर पूछताछ के साथ तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से 33 हजार नेपाली रुपये एवं 4 लाख 35 हजार 500 भारतीय रूपये पाये गए। जिनका कोई भी वैध दस्तावेज़ उक्त दोनों व्यक्तियों के पास नहीं था। जिसे जब्त कर दोनों व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान शत्रुघ्न कुमार ठाकुर पौदेशोर वार्ड नंबर 06 जिला_ धनुषा नेपाल तथा सिद्धार्थ श्रेष्ठा राजबिराज वार्ड नंबर 07 जिला सप्तरी नेपाल के रूप में की गयी। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त रुपये तथा हिरासत में लिए दोनों व्यक्तियों को सीमा शुल्क विभाग भीमनगर को सुपुर्द किया गया।
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 33 हजार नेपाली व 4.35 लाख भारतीय रूपये साथ दो गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं