Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दिसंबर माह में उत्पाद से जुड़े 319 मामले का निष्पादन, दो अभियुक्त को सुनायी गयी कारावास की सजा

सुपौल। एडीजे पंचम सह एक्साइज कोर्ट द्वितीय अमित कुमार की कोर्ट में धारा 37 के तहत शराब सेवन के मामले में माह दिसंबर 2023 में कुल 319 मामले निष्पादित हुए जिसमें उत्पाद विभाग द्वारा दर्ज कुल 262 मामले में 262 अभियुक्तों को जुर्माने की सजा सुनाई गई वहीं पुलिस द्वारा दर्ज कल 56 मामलों में 58 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई। बताते चलें कि दिसंबर माह में उत्पाद विभाग द्वारा 266 और पुलिस द्वारा 61 मामले दर्ज किए गए। वहीं दोबारा शराब सेवन के कुल 9 मामले दर्ज हुए जिसमें चार उत्पाद विभाग द्वारा और पांच पुलिस द्वारा दर्ज किए गए।


विशेष लोक अभियोजक रुद्र प्रताप लाल ने बताया कि कोर्ट द्वारा कुल ₹533200 जुर्माने की राशि वसूली गई जिसमें उत्पाद विभाग द्वारा दर्ज मामलों से कुल ₹454200 और पुलिस द्वारा दर्ज मामलों में कुल ₹ 79 हजार जुर्माने की राशि वसूल की गई। विशेष लोक अभियोजक श्री लाल ने बताया कि धारा 30(ए) के तहत शराब बिक्री के कुल 97 अभियुक्तों के खिलाफ 98 मामले दर्ज हुए। 30 (ए) के एक पुराने मामले में दो अभियुक्तों को सजा सुनाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं