सुपौल। जिले के पांच केंद्रों पर शनिवार को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण रही। एक पाली में आयोजित इस परीक्षा में निर्धारित 2584 में से 355 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि परीक्षा में 2229 परीक्षार्थियों शामिल हुए। सुपौल हाई स्कूल में निर्धारित 477 में 413 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं आरएसएम पब्लिक स्कूल में निर्धारित 700 में 594, बवि बालिका हाई स्कूल में निर्धारित 300 में 256, हजारी प्लस टू हाई स्कूल में निर्धारित 463 में से 409 और टीसी हाई स्कूल चकला निर्मली में 643 में से 557 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। परीक्षा को लेकर सुबह 10 बजे से ही सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। सुबह 10 बजे से रिपोर्टिंग का समय निर्धारित किया गया था। 11।30 बजे से 1।30 तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पूर्व मुख्य द्वार पर कतारबद्ध परीक्षार्थियों की जांच कर उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा था।
जिले के पांच केंद्रों पर आयोजित की गयी नवोदय की परीक्षा 2229 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं