सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर गांव से पदयात्रा करते हुए अयोध्या के लिए 13 साधु संतों की टोली का सिमराही में शुक्रवार की रात्रि स्वागत कर रात्रि विश्राम कराया गया। इस टोली में जीवछपुर के संत विनोद कुमार साहनी, गुलाबचंद साहनी, रामकृष्ण राम, राम नारायण मुखिया, डोमी साहनी, अनिल कुमार साहनी, फूलकुमारी दासिन, अरुणा दासिन, सिया देवी, अमेरिका देवी, सुतली देवी, अमेरिका दासिन समेत कुल 13 साधु संत शामिल थे। शुक्रवार की रात्रि नगर वासियों द्वारा सभी साधु संतों को गुलाबदास ठाकुरबाड़ी परिसर में लाकर रात्रि विश्राम कराया गया। जिसके बाद शनिवार की सुबह सिमराही से आगे की पदयात्रा के लिए सभी को रवाना किया गया। मालूम हो कि इससे पूर्व भी कई साधु संत व युवा अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पदयात्रा पर निकल चुके हैं, जिसमें से कुछ लोग अब अयोध्या पहुंचने वाले भी हैं।
साधु-संतों की टोली का सिमराही में किया गया स्वागत, 2 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं