सुपौल। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना हेतु चयन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सदर प्रखंड को छोड़कर सुपौल जिला अंतर्गत कुल 10 प्रखंडों में 178 आवेदन मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना अंतर्गत प्राप्त हुआ। प्राप्त 178 आवेदनों को स्वीकृत/अस्वीकृत एवं प्रतीक्षा सूची के रूप में औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 05 जनवरी को जिला प्रशासन सुपौल के वेबसाईट पर कराया गया। साथ ही औपबंधिक मेधा सूची को सभी प्रखंड एवं सभी अनुमंडल कार्यालय एवं जिला परिवहन कार्यालय के कार्यालय सूचनापट्ट पर भी प्रकाशित किया गया। तीन दिनों तक यह सूची कार्यालय के सूचनापट्ट पर प्रकाशित रहेगी। अगर किसी आवेदक को इस सूची के संबंध में आवेदन देना हो तो जिला परिवहन कार्यालय में 08 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत प्राप्त 178 आवेदन के औपबंधिक मेधा सूची का हुआ प्रकाशन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं