सुपौल। प्रखंड सह अंचल कार्यालय छातापुर परिसर में शुक्रवार को जविप्र विक्रेता संघ के द्वारा आठ सूत्री मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष सियालाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा, सचिव ललितेश्वर पांडेय सहित अधिकांश डीलर शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के दौरान डीलरों ने एक जनवरी से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने संसद घेराव के लिए संकल्प भी लिया। धरना को संबोधित करते जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीलरों का यह हड़ताल मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा। डीलर एसोसिएशन हड़ताल नहीं चाहते थे। लेकिन सरकार लंबे समय से डीलरों की समस्याओं के निदान पर ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण सभी डीलरों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। सरकार की उपेक्षा के कारण परिवारजनों का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है। कहा कि सरकार नित नए नियम लागू करके हम सब को परेशान कर रही है। वर्तमान में मिल रहे एक रुपया कमीशन भी चार महीने से बकाया है। ऐसे में निर्णय लिया गया है कि जब तक केंद्र और राज्य सरकार मांगें पूरी नहीं करेगी, अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान राशन वितरण पूरी तरह बंद रहेगा।
कहा कि 16 जनवरी को देश के पांच लाख 38 हजार पीडीएस दुकानदार दिल्ली जाकर संसद का घेराव करेंगे। डीलरों को 50 हजार मासिक आमदनी सुनिश्चित कराने एवं खाद्यान्न में प्रति क्विंटल एक किलो हैंडलिंग लॉस का खाद्यान्न देने व अन्य 16 सूत्री मांगों को पूरा किया जाए। उनकी मांगों में गुजरात सरकार तर्ज पर प्रति माह 30 हजार रुपये मानदेय दिया जाय। दुकान संचालन के लिए किराया, बिजली बिल, स्टेशनरी, पॉश मशीन की मरम्मति, मापी के लेवर का खर्च, अनुकंपा के नियमों को पूर्व की भांति लागू करने, अधिकारियों के स्तर पर शोषण बंद करने, कोरोना काल में बांटे गए पीएमजीकेवाई का बकाया कमीशन का भुगतान शीघ्र करने, कोरोना काल में डीलरों से खरीदे गये जूट बोरा का भुगतान करने, ईपोश मशीन को टू जी की जगह फाइव जी करने आदि मांगें शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं