Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दो केंद्रों पर आयोजित की गयी राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा, 124 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित दो केंद्रों पर रविवार को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। दो पाली में आयोजित इस परीक्षा में निर्धारित 1204 में 1080 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 124 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। सुपौल हाई स्कूल में निर्धारित 800 में 735 परीक्षार्थियों उपस्थित हुए। जबकि 65 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं टीसी हाई स्कूल में 345 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 59 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। पहली पाली में मानसिक योग्यता परीक्षा और दूसरी पाली शैक्षणिक योग्यता परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर दोनों केंद्रों पर सुबह 09 बजे से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। दोनों केंद्रो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये थे। गहण तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा थ। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। पुलिस और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए हर 40 परीक्षार्थी पर 02 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा को लेकर अधिकारी भी विभिन्न केंद्रों का जायजा लेते रहे।


कोई टिप्पणी नहीं