Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : रात के 12 बजे अचानक घर में लगी आग, अलाव की तपिश से जगे गृहस्वामी, तब तक सब कुछ जल कर राख

सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के मेहासिमार पंचायत के वार्ड नंबर 02 स्थित सिंगिआवन गांव में शुक्रवार की देर रात अचानक लगी आग में तीन परिवार के तीन घर सहित घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर सहित करीब 25 हजार रुपये नगद जल कर राख हो गया। पीड़ित गृहस्वामी सत्यदेव यादव ने बताया कि अन्य दिनों के भांति शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सपरिवार खाना खाकर सो गए। इस दौरान रात के करीब 12:00 अचानक आग की तपिश से नींद खुली। देखा कि उसके घर में आग लगा हुआ है। किसी तरह परिवार के लोगों को घर से बाहर निकाला गया। लेकिन घर में रखा एक भी सामान बाहर नहीं निकाला जा सका। आस-पास के लोग भी सोए हुए थे। हो-हल्ला करने पर भी लोग जल्दी वहां नहीं पहुंचे। जिस वजह से तीनों परिवार के तीन घर सहित घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। बाबा डीहबार स्थान में हो रहे सत्संग के समीप से माइक से आग लगने की सूचना ग्रामीणों को दी गयी, तब ग्रामीण वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल लग रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना किशनपुर थाना को दी गयी। जिसके बाद किशनपुर थाना से आई दमकल के गाड़ी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन काबू नहीं हो पाया। जिसके बाद सुपौल से आई दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया। इस अगलगी में सत्यदेव यादव, प्रवेश कुमार व भवेश कुमार के घर में रखा अनाज, फर्नीचर, कपड़ा, बर्तन, नगदी सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में करीब 03 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ। पीड़ित के घर पहुंचे शिक्षक शशि रंजन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार, पूर्व मुखिया गंगा प्रसाद यादव, शिक्षक भागवत प्रसाद यादव आदि ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस बाबत सीओ संध्या कुमारी ने बताय कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर जांच करायी जा रही है। पीड़ित सभी परिवार को तत्काल पॉलिथीन उपलब्ध कराया जा रहा है। आवेदन प्राप्त होने पर सरकार से मिलने वाली सहायता मुहैया करायी जायेगी। 


कोई टिप्पणी नहीं