सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ा ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने एक 12 वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले को लेकर पीड़ित बच्ची की मां ने थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। इतना ही नहीं, जब पीड़ित परिवार के लोग आरोपी के घर गये तो आरोपी के भाई ने पीड़ित परिवार के ही लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। कहा कि इस मामले को लेकर अगर थाना पुलिस के पास जाओगे तो अंजाम इससे भी बुरा होगा। मामला 19 जनवरी का है। पीड़ित बच्ची की मां ने मामले में बताया कि उनकी 12 वर्षीय बच्ची शुक्रवार को घास काटने गई थी। इसी दौरान गांव का ही एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने उसे जबरन खींचकर बगल के खेत में ले जाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद हो हल्ला होने पर जब आसपास के खेतों में घास काट रही अन्य महिलाएं वहां पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गया। जिसके बाद महिलाओं द्वारा बच्ची को उसके घर पहुंचाया गया। जहां बच्ची ने रोते हुए सारा वृतांत अपनी मां को सुनाया। इसके बाद जब पीड़ित परिवार के लोग आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी के भाई ने उनलोगों के साथ ही गाली गलौज करते हुए धमकी देकर वहां से भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित बच्ची की मां ने राघोपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि पीड़ित बच्ची के मां द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
राघोपुर : 12 वर्षीया नाबालिग बच्ची के साथ 45 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं