सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आईसीडीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका को जनवरी माह के अंत तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में दस-दस पात्र लाभुक प्रति केंद्र पंजीकरण तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत् प्रतिशत आवेदन का पंजीकरण करवाने का निर्देश दिया गया।
साथ ही सभी महिला पर्यवेक्षिका को आंगन एप के माध्यम से शत-प्रतिशत केंद्र निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। बाल सभा में उपस्थित प्रतिभागी बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित स्कूल बैग जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला मिशन समन्वयक मिशन शक्ति योजना, जिला समन्वयक, एएनएम एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं