सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द चौक के समीप गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि निर्माण अधीन मंदिर अयोध्या धाम से प्राप्त पुजित अक्षत कलश का विभिन्न पंचायत के सभी परिवारों में मंदिर में भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा, आमंत्रण, मंदिर का नमूना, चित्र एवं पूजित अक्षत का वितरण करने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक हिंदू परिवारों में पूजित अक्षत और आमंत्रण को पहुंचाने हेतु टोला स्तर पर टोली का गठन कर एवं भव्य कलश का शोभा यात्रा का आयोजन 07 जनवरी को प्रखंड के सभी पंचायत में जाएंगे। बताया गया कि अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि निर्माण को लेकर कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
बैठक में कार्यक्रम के पलक देवचंद्र मुखिया, संयोजक शोभानंद अड़गरिया, विजय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रभु कुमार मेहता, अशोक साह,अरविंद कुमार अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, परमेश्वर मुखिया, किशोर ठाकुर,सरवन मंडल, विजय विमल, ब्रह्मदेव पासवान ,हरी प्रसाद रजक, कृष्णदेव मंडल, कुंदनकांत, नीतीश कुमार, प्रमोद कुमार, अजय कुमार रजक, सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं