सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित मवेशी अस्पताल के प्रांगण में शनिवार को लतौना दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 11, 12 एवं 13 के ग्रामीणों ने सड़क अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर अंचलाधिकारी के विरुद्ध टाल-मटोल करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। ग्रामीणों ने कहा कि लतौना दक्षिण पंचायत के तितुवाहा गांव स्थित तेजनारायण यादव के घर से मटकुड़िया जाने वाली सड़क को आसामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। कहा कि उक्त सड़क पर निर्माण कार्य भी अंतिम चरण पर है। जिसे बाधित करने के लिए उक्त लोगों के द्वारा अपने घर के सामने खूंटा, पिलर, बांस आदि गाड़ कर दिया है। जिससे संवेदक को परेशानी तो हो ही रही है। साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा कहे जाने के पर उक्त लोगों मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। ग्रामीणों ने कहा कि आवागमन की दृष्टिकोण से यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। उक्त सड़क को आसामाजिक तत्वों के द्वारा बाधित किए जाने से उनलोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर कई बार वरीय अधिकारी को आवेदन दिया है। लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा। इसलिए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। हालांकि अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीणों को अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ ने आश्वासन देकर धरना को समाप्त करवाया और जल्द ही जांच करवाने की बात कहीं। धरना प्रदर्शन में जयनारायण यादव, कौशल यादव, विकास कुमार यादव, कैलाश कुमार, कुमार कमल, सरोज कुमार यादव, अरविंद यादव, राम कुमार साह, चंदेश्वरी यादव, सुरेश यादव, सुनील यादव, राजकुमार यादव, दुर्गी सरदार, सूरत नारायण यादव समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
त्रिवेणीगंज : अंचलाधिकारी की मनमानी एवं टालमटोल को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं