सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के चुन्नी पंचायत वार्ड संख्या एक स्थित प्रावि मुस्लिम मुसहरी टोला चुन्नी में गुरुवार को वर्ग कक्ष भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया। बीडीओ रितेष कुमार सिंह ने मुखिया शंभू कुमार सिंह एवं भूदाता सदानंद सरदार के साथ निर्माण सामग्री डालने के बाद नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ कराया। विधिवत पूजन के साथ हुए शुभारंभ के मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों के अलावे गणमान्य व ग्रामीण मौजूद थे। विद्यालय स्थापना के 13 वर्ष पश्चात भवन निर्माण कार्य शुरू होने से पोषक क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है। इस मौके पर बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रखंड को 11 विद्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है। जिसमें भवनविहीन छह विद्यालय में वर्ग कक्ष भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। बताया कि भूमि की उपलब्धता के बावजूद विद्यालय को अपना भवन नहीं रहने से शिक्षकों एवं छात्रों को भारी परेशानी हो रही थी। जिला प्रशासन ने इस समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत से विद्यालय भवन निर्माण कराने का आदेश दिया है। मुखिया श्री सिंह ने बताया कि विद्यालय की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी। स्थानीय सदानंद सरदार एवं कृपानंद सरदार ने वर्ष 2014 में विद्यालय के नाम पर भूमि दान किया था। लेकिन विद्यालय को अपना भवन नहीं रहने से खुले आसमां में बच्चे यत्र-तत्र पढ़ाई करने को मजबूर थे। खासकर मानसून काल में विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता था। बीडीओ के सार्थक पहल के बाद विद्यालय को अब अपना भवन नसीब हो रहा है। एचएम उषा देवी ने बताया कि विगत माह में प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने वर्षों से बंद रहे एमडीएम को चालू कर दिया है। एमडीएम चालू होने से छात्रोपस्थिति में इजाफा हो रहा है। भवन निर्माण पूर्ण हो जाने से विद्यालय संचालन में सुविधा होगी। बताया कि विद्यालय में 252 छात्रों का नामांकन है। उनके अलावे तीन शिक्षक पदस्थापित हैं। मौके पर भीएसएस अध्यक्ष पूनम देवी, सचिव गुंजन देवी, सहायक शिक्षक वीरेंद्र कुमार, साजदा खातून, वसीम अकरम आदि मौजूद थे।
छातापुर : बीडीओ के सार्थक पहल के बाद प्रावि मुस्लिम मुसहरी टोला चुन्नी विद्यालय को अब नसीब हो रहा अपना भवन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं