सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर दुअनिया क्रॉसिंग के समीप रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं इस घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जानकारी अनुसार फारबिसगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदते हुए एक ई रिक्शा व सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को ठोकर मारते हुए डिवाइडर से टकरा कर रूक गयी। घटना के बाद आसपास के लोग व दुकानदारों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को भी दी।
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आगे की कार्यवाही में जुट गये। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एक उजले रंग की कार फारबिसगंज की ओर से तेज गति से आ रही थी। दुअनिया एनएच 57 के किनारे पटना के विक्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरियावा निवासी 42 वर्षीय शैलेश शर्मा बाइक लगा कर खड़े थे। तभी तेज गति से आ रही कार ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
कार की टक्कर इतनी भयंकर थी कि सिमराही वार्ड नंबर 01 निवासी रंजीत दास सड़क किनारे ई रिक्शा लगा कर खड़े थे। जिसमें भी कार ठोकर मारते हुए पलट गयी। जबकि ई-रिक्शा के बगल में खड़े प्रतापगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर वार्ड नंबर 09 निवासी सुमित झा भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गये. स्थानीय लोगों ने सभी लोगों को इलाज के लिये पीएचसी प्रतापगंज पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ अब्दुल्ला ने सभी घायलों का इलाज किया आौर शैलेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी सुमित झा को बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया तथा रंजीत दास का प्राथमिक उपचार करने के बाद सिटी स्कैन कराने की बात कही। इस बीच पुलिस के पीएचसी पहुंचने पर मृतक के जेब से आई कार्ड मिला। जिसमें उनके घर का सारा पता था। मृतक शैलेश शर्मा हरित बीज कंपनी के अभिकर्ता के रूप में मकई का बीज बेचता था और सिमराही में रह रहा था। थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया में जुट गए तथा घटनास्थल से दो ई-रिक्शा, एक बाइक तथा एक कार जब्त कर थाना ले आए तथा आगे की कार्रवाई में जुट गए। इधर कार चालक और कार में सवार एक लोगों को पकड़ लिया गया। पुलिस कार चालकों से पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं