सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन ने सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के लिए रामा फ़ाउंडेशन के माध्यम से कुनौली बीओपी कार्यक्षेत्र में निःशुल्क वैल्डिंग प्रशिक्षण की शुरुआत की है। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि अपने सीमा सुरक्षा बंधुत्व के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए एसएसबी दृढ़ संकल्पित रही है और इस संदर्भ में 45वीं बटालियन की ओर से पूर्व में भी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के युवकों को रोजगारपरक एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कुनौली बीओपी क्षेत्र के बेरोजगार युवकों के लिए रामा फाउंडेशन के माध्यम से निःशुल्क वैल्डिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है। प्रशिक्षण का शुभारंभ आदर्श ग्राम पंचायत कुनौली के पंचायत भवन में किया गया। इस प्रशिक्षण से कुल 32 युवा लाभान्वित होंगे। प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात सभी को प्रमाण पत्र भी दिये जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 40 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। कार्यक्रम में उप कमाडेंट सुदेश कुमार, रमा फाउंडेशन के संयोजक प्रकाश यादव, स्थानीय मुखिया दीपक कुमार रजक आदि उपस्थित थे।
युवाओं को आत्मनिर्भर व रोजगारपरक बनाने को लेकर कुनौली बीओपी कार्य क्षेत्र में निःशुल्क वैल्डिंग प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं