सुपौल। एसएसबी 45 वीं बटालियन ने नरपतपट्टी बीओपी क्षेत्र में निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां संबंधित क्षेत्र के 209 ग्रामीणों एवं 46 पशुपालकों के 119 पशुओं की जांच कर संबंधित रोगों की दवा दी गई। इस दौरान एसएसबी के चिकित्सकों के द्वारा आवश्यक परामर्श भी दिए गए। जानकारी देते हुए एसएसबी 45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रुपेश शर्मा ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 45वीं वाहिनी के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरपतपट्टी में मुफ्त मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट डॉ अभिषेक भारद्वाज ने किया।
जबकि पशु चिकित्सा शिविर का संचालन बसंतपुर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार के द्वारा किया गया। शिविर में सीमा क्षेत्र के लोगों को एसएसबी की ओर से चिकित्सकीय सेवा प्रदान की गई। मानव चिकित्सा शिविर में क्षेत्र के 209 मरीजों को चिकित्सा सेवा दी गई। वहीं साथ ही पशु चिकित्सा शिविर में 46 पशु पालकों के 119 पशुओं को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की गई। दोनों चिकित्सा शिविरों में ग्रामीणों को मुफ्त दवा भी वितरित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं