सुपौल। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफलता हेतु सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर दौलत पंचायत अंतर्गत अनंत चौक पर भाजपा राघोपुर उत्तर मंडल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भरत सिंह ने किया। बैठक के दौरान बताया गया कि आगामी 22 से 26 दिसंबर तक रथ का आगमन होगा, जिस पर मोदी जी के 9 वर्ष के कार्यकाल के दौरान किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को प्रसारित किया जाएगा। साथ ही आयुष्मान भारत कार्ड, विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन तथा ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच भी किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते निर्मली विधानसभा संयोजक प्रो बैद्यनाथ भगत ने कहा कि आगामी उक्त कार्यक्रम काफी अहम है और इसके माध्यम से देश भर में काफी लोग लाभान्वित होंगे। इसलिए इसके सफलता को लेकर सभी लोगों को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। उन्होंने सभी शक्ति केंद्र प्रमुख से आग्रह किया कि अपने अपने पंचायत में अधिक से अधिक लोगों को इसमें लाकर इस योजना का लाभ दिलवाएं।
वहीं राघोपुर प्रभारी अमित भगत ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर इस योजना की जानकारी लोगों से साझा करें ताकि लोग इसका लाभ ले सके और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की उन्हें जानकारी मिल सके। मौके पर राजकुमार मेहता, प्रदीप जायसवाल, रामेश्वर मेहता, रामचंद्र साह, चंदन मंडल, भोली कंठ, नरेश चौहान, पवन पासवान, मनोज सिंह, बिनोद विश्वास सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं