Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नई शिक्षा नीति पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, छात्र-छात्राओं को कल का सजग-सचर प्रहरी बनाना मुख्य लक्ष्य

सुपौल। सीबीएसई उत्कृष्टता केंद्र पटना के तत्वावधान में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल में नयी शिक्षा नीति पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन सीबीएसई के रिर्सोस पर्सन द्वय रवि कुमार मालाकर, संध्या सिंह देव, सचिव संजीव नयन गुप्ता एवं प्राचार्य डॉ विश्वास चंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व दोनों ही प्रशिक्षकों को मधु कुमारी एवं मो अब्दुल मजीद द्वारा बुके एवं चादर प्रदान कर सम्मानित किया गया।


उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि आज विद्यालय एवं शिक्षकों का दायित्व उत्तरोत्तर बढ़ता जा रहा है। हमारी पुरातन शिक्षा व्यवस्था नित्य नये परिवर्तनों के दौर से गुजर रही है। ऐसी स्थिति में आज की कार्यशाला हमारे लिए अत्यधिक उपयोगी साबित होगी और शिक्षक-शिक्षिकाएं निश्चय ही लाभान्वित हो सकेगें। नयी शिक्षा नीति के प्रावधानों से छात्र-छात्राओं को सुपरिचित करवाते हुए उन्हे संस्कारवान बनायेगें।


सीबीएसई प्रशिक्षिका संध्या सिंह ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य ही है नयी शिक्षा नीति को जानना एवं भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को पहचानना। हमे अपेक्षाओं के अनुकूल छात्र-छात्राओं को शिक्षित करना है। अतः प्रथमतः हमें स्वयं प्रशिक्षित होना है। प्रशिक्षक रवि कुमार मालाकर ने बताया कि क्रियाशीलता के सहारे स्वच्छ एवं पवित्र गतिविधियों के बल पर छात्र-छात्राओं को कल का सजग-सचर प्रहरी बनाना है। यही नयी शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
    
प्रशिक्षक द्वय ने अनेक प्रकार की गतिविधियों के आधार पर शिक्षा की उपयोगिता एवं निरंतरता पर बल देते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति का उद्देश्य एक समान और समावेशी शिक्षा प्रणाली को लागू करना है। इस शिक्षा पद्धति के जरिए वैश्विक ज्ञान के विकसित स्वरूपों के माध्यम अद्वितीय गुणवत्ता प्राप्त कर आदर्शपूर्ण शिक्षा पद्धति को स्थापित करना है। इस प्रकार इस कार्यशाला का उद्देश्य विश्वस्तर के आधार पर शारीरिक और मानसिक कुशलताओं का विकास करना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरएसएम पब्लिक स्कूल के कुल 58 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।


 आगत अतिथियों का स्वागत शिक्षिका कल्पना झा के निर्देशन में प्रज्ञा चौहान, कृतिका, सौम्या, प्राप्तस्या प्राप्ति तथा विमर्शिनी द्वारा स्वागत गान से किया गया। तबले पर संगति छात्र ऋषिकेश ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आगत अतिथियों एवं प्रशिक्षण हेतु आए तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वास चंद्र मिश्र ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है और नई शिक्षा नीति की मूल अवधारणा भी यही है।
  कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संचालन समिति के सदस्य अरविंद कुमार मिश्र, मो शमीम, अंकित सुल्तानिया, संजय कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, रूपेश कुमार सिन्हा, संतोष कुमार चौधरी, अखिलेश कुमार झा, रामचंद्र मिश्र एवं राजीव कुमार सिंह की महत्ती भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं