सुपौल। हर घर रोजगार अभियान के तहत आत्मनिर्भर दीदी का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को निर्मली वार्ड नंबर 03 स्थित सीआरपी मीणा झा के आवासीय परिसर शिविर आयोजित की गई। शिविर की अध्यक्षता सीआरपी चंचल कुमारी ने की। जहां दीपक कुमार मंडल के द्वारा उपस्थित दीदियों को अगरबत्ती, पापड़ व सिंदूर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही व्यापार को कैसे आगे बढ़ाया जाए उस पर भी चर्चा किया गया। इस मौके पर सीआरपी सुनीता देवी, रानी देवी, कविता देवी, चंदन साह, बंटी चोपड़ा, सीताराम चौधरी, रामकुमार रमण, कृष्णा कामत, वीरेंद्र नायक, मो निसार अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।
निर्मली : दीदियों को अगरबत्ती, पापड़ व सिंदूर बनाने का दिया गया प्रशिक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं