सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में गुरुवार को डीडीसी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में डीडीसी द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं प्रखंड स्तरीय मनरेगा कर्मी को विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण कार्य, मानव दिवस सृजन, आधार सीडिंग, एबीपीएस, सतत् जीवीकोपार्जन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण एवं मनरेगा के अभिशरण से क्रियान्वित योजना, पौधरोपण, कार्य पूर्णता, महिला मेट डिप्लॉयमेंट, विलेज चैनल आदि कार्यों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने का निदेश दिया गया।
साथ ही उक्त बैठक में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत विभिन्न अवयवों में लक्ष्य के अनुरूप शेष बचे कार्यों को अभियान चलाकर यथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में डीआरडीए निदेशक ऋषव, डीपीओ शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता मनरेगा, सहायक अभियंता मनरेगा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं