सुपौल। केंद्रीय संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान एवं अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ सहरसा की अपील पर उप डाकघर पिपरा क्षेत्र के सभी 12 शाखा डाकघर के ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। अपने 06 सूत्री मांगों के समर्थन में सभी ग्रामीण डाक सेवक, उप डाकघर पिपरा पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इनकी मुख्य मांगों में ग्रामीण डाक सेवक को 08 घंटे काम, पेंशन सहित सिविल पद धारक घोषित करने, समयबद्ध वित्तीय उन्नयन, ग्रेच्युटी की अधिकतम राशि 05 लाख करने, ग्रामीण डाक सेवक को भी विभागीय कर्मचारियों की तरह सुविधा, ग्रामीण डाक सेवक की छुट्टी प्रतिवर्ष 30 दिन करने तथा समूह बीमा 05 लाख करना आदि शामिल है। अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन में गोपाल प्रसाद सिंह, अजय विक्रम सिंह, सुशील कुमार, समरेंद्र कुमार सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, बिंदेश्वर झा, राजेश्वर झा, मोहम्मद मकबूल, सुरेश कुमार, शंभू प्रसाद यादव सहित अन्य ग्रामीण डाक सेवक शामिल थे।
पिपरा : उप डाकघर पिपरा के सभी ग्रामीण डाक सेवक गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, कामकाज ठप
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं