सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के सिसौनी में आयोजित एमएल रहमानी मेमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने फीता काट कर किया गया। मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि खेल ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के बीच सद्भाव और शारीरिक विकास के साथ मनोरंजन के बेहतर साधन है। खेल के विकास को लेकर सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। गरीब परिवार के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार अपनी जिम्मेवारी तय करें। उन्होंने युवाओं से कहा कि शिक्षा तालीम जरूरत है। इससे बेहतर समाज की कल्पना की जा सकती है। लगातार युवाओं द्वारा स्मैक, ड्रग्स, सुलेसन, कोरेकस जैसे अन्य नशा से ग्रसित हो रहे हैं। इससे बचना होगा। इसका एक उपाय है शिक्षा एवं तालीम है।
पार्टी के छात्र अध्यक्ष गौतम आनंद ने कहा कि जिले के ग्रामीण युवा खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए बिहार के सभी पंचायतों में बेहतर स्टेडियम बनाने का काम राज्य सरकार को करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में खेल के विभिन्न माध्यमों को आगे बढ़ाकर ग्रामीण युवाओं को भटकाव के रास्ते जाने से रोका जा सकता है। आयोजन समिति को आर्थिक मदद भी किया। मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष नंदकुमार चौधरी, छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद, युवा अध्यक्ष मिनतुल्लाह खान, छात्र अध्यक्ष उदय कुमार, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजीत पासवान, पप्पू भगत, भोगेंद्र यादव, रत्नेश राय, ललन, ओम प्रकाश कुमार, धीरेंद्र यादव, ललन कुमार, दिलखुश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं