सुपौल। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ शुक्रवार को बीएन इंटर कॉलेज सरायग़-भपटियाही एवं पंचायत भवन सरायगढ़ परिसर में पहुंची। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 09 वर्षों में देश के विकास एवं कल्याणकारी कार्यों का प्रसारण किया गया। साथ ही पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, पीएम मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में टेलीविजन के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। वहीं लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। मौके पर भाजपा नेता रामप्रसाद मंडल, बैद्यनाथ प्रसाद भगत, प्रभु कुमार मेहता, सुशील कुमार मोदी, विजय कुमार सिंह, ललन कुमार सिंह, अमित कुमार भगत, चंदेश्वर शर्मा, अरुण कुमार यादव, एएनएम ममता कुमारी, नेहा कुमारी, बबिता कुमारी, निर्मला देवी, सीता देवी, कलावती देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सरायगढ़-भपटियाही : विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचा भपटियाही, विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी, स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं