सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय जदिया में बुधवार को आधार सेंटर का विधिवत उद्घाटन प्रधानाध्यापक असीम कुमार ठाकुर ने फीता काट कर किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्री ठाकुर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों को आधार कार्ड बनाने के लिए अब कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब सरकारी स्कूल के बच्चों का आधार कार्ड उक्त सेंटर पर ही बनाया जायेगा। कहा कि बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए उनके अभिभावकों को प्रखंड कार्यालय, डाक घर सहित अन्य जगहों पर चक्कर लगवाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि प्राथमिक, मध्य एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यनरत बच्चों को यह सुविधा शिक्षा विभाग द्वारा दी गयी है। जिससे बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर कम्प्यूटर ऑपरेटर विक्रांत अग्रवाल, शिवकुमार राणा, शिक्षक राजीव कुमार, पवन कुमार, अशोक कुमार, सुशील कुमार, कंचन कुमारी आदि मौजूद थी।
त्रिवेणीगंज : आधार कार्ड बनाने के लिये अब कार्यालयों का नहीं लगाना होगा चक्कर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं