सुपौल। एक्शन एंड यूनिसेफ के उड़ान 2.0 परियोजना के तहत बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान के सभागार में एक दिवसीय बाल दरबार हमारा दरबार का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता डीडीसी सह प्रभारी डीएम मुकेश कुमार ने की। कार्यक्रम में 04 प्रखंडों के किशोर-किशोरी के द्वारा चित्रकला एवं मांग पत्र तैयार कर डीडीसी सौंपा गया। इसमें पंचायत स्तरीय पुस्तकालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, जिम का व्यवस्था, लड़कियों के लिए सुरक्षित खेल का मैदान, सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा का सुविधा, पंचायत में नाली निर्माण का सुविधा, पंचायत स्तर पर पार्क का सुविधा शामिल है। डीडीसी ने बताया कि बच्चों के द्वारा जो मांग की गई है, इन सब पर कार्य किया जा रहा है और बहुत जल्द जिन-जिन गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है, वहां सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला कल्याण पदाधिकारी ने किशोर किशोरियों को उनके लक्ष्य के प्रति जागरूक किया। एक्शन रेट के जिला समन्वयक दानिश में राज ने उड़ान परियोजना के बारे में जानकारी दी। कहा कि यह परियोजना किशोर-किशोरी सशक्तिकरण के लिए चलाया जा रहा है। प्रखंड समन्वयक अहमद खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर रघुनंदन राम, विनीता, नूतन, कैलाश कुमार, विकास कुमार, बंधन कुमारी, प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी, अंजली कुमारी आदि मौजूद थी।
बाल दरबार हमारा दरबार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को कराया अवगत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं