सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के रिफ़्यूजी कॉलोनी बीओपी व बसमतिया पुलिस ने संयुक्त नाका ड्यूटि के दौरान 90 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर क़ो गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली थी कि बोर्डर पीलर संख्या 198/06 के निकट नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित समान की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के बाद सूचना बसमतिया ओपी पुलिस के साथ साझा किया गया और तस्करों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त नाका दल का गठन किया गया।
मुख्य आरक्षी राम विलास के नेतृत्व में अन्य 03 कार्मिक एवं पुलिस के 04 कार्मिकों का नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया। निर्धारित मार्ग पर नाका करते हुए दल को एक व्यक्ति बाइक से नेपाल प्रभाग से आता दिखा। नाका दल को देखते ही उक्त व्यक्ति बाइक छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा जिसे नाका दल द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया। इसके बाद नाका दल ने बाइक की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में नाका दल को बाइक पर बोरी में रखी नेपाली शराब दिलवाले की 90 बोतल प्राप्त हुआ। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त की गई शराब, बाइक व पकड़े गए शराब तस्कर क़ो बसमतिया ओपी पुलिस क़ो सौंप दिया गया। पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान वीरपुर वार्ड 01 फतेहपुर निवासी 23 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं