सुपौल। राघोपुर प्रखंड के बायसी पंचायत में गम्हरिया उपशाखा नहर के 13 आरडी मल्लाह टोला के समीप नहर में बने पुल के प्रोच पथ निर्माण में गड़बड़ी के खिलाफ ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। नाराज ग्रामीणों ने बताया कि पुल के अप्रोच पथ के निर्माण सही ढंग से नहीं किया गया है। एडीपी प्रखंड अध्यक्ष राघोपुर विकास यादव, हरिदेव मुखिया, सियाराम मुखिया, रामकुमार मुखिया, तेजनारायण मुखिया, हरि मुखिया, जगदीश मुखिया, रामकिशन शर्मा, मंतोष यादव, पिंटू मुखिया आदि ने बताया कि पुल के चारों तरफ अप्रोच पथ का निर्माण इस तरह किया गया है कि पुल पर चढ़ने में लोगों की सांसें फूलने लगती है। पुल से उतरने में गिरने का डर लगता है। पुल के दोनों तरफ सड़क का निर्माण इस तरह किया गया है कि घटना होती रहती है। साईकिल सवार तो किसी तरह पुल पर चढ़ पाते है। स्कूली बच्चों, बूढ़े आदि को काफी परेशानी होती है। भारी वाहन के पलटने का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल के दोनों तरफ सड़क निर्माण में रुकावट को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडलाधिकारी को पत्र लिखने के बाद मजिस्ट्रेट बहाल कर पुलिसबल की मौजूदगी में सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन फिर भी पुल की दायीं तरफ एनएच 106 में मिलने वाली सड़क में करीब 20 से 25 फीट सड़क का निर्माण छोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह निर्माण क्यों छोड़ दिया गया। यह जानकारी हमलोगों को नहीं है। ग्रामीणों ने अधूरे सड़क का निर्माण तथा पुल के अप्रोच पथ को सही करवाने की मांग की है।
राघोपुर: पुल के एप्रोच निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं