Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपौल ने कटिहार को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा-परसौनी पंचायत स्थित कुहली खेल मैदान पर यूथ स्पोर्टिंग क्लब परसरमा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रुप बी का पहला लीग मुकाबला मंगलवार को कटिहार बनाम सुपौल के बीच खेला गया। कटिहार के कप्तान अश्विनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में सुपौल की टीम ने 09 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाया। एकतरफा मुकाबले में सुपौल ने कटिहार को 87 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सुपौल की ओर से बल्लेबाज राहुल चौधरी ने 42 गेंदों पर 04 चौका व चार छक्कों की मदद से 48 रन एवं विश्वजीत गोपाला ने 35 गेंदों पर चार चौका व तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाये। निकेत ने 19 गेंदो पर चार छक्कों की मदद से 28 रन एवं राजेश सिंह ने 28 गेंद पर दो चौका व दो छक्का की मदद से 27 रनों का योगदान अपने टीम के लिये किया। कटिहार की ओर से गेंदबाज पीटर मार्डी ने 06 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट एवं आयुष कुमार ने दो ओवर में 25 रन खर्च कर दो विकेट प्राप्त किया। जबकि अश्विनी कुमार ने पांच ओवर में 35 रन खर्च कर दो विकेट प्राप्त किया। जबकि शहनवाज अली, प्रियांशु शेखर सिंह व खालीद आलम ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।


207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार की टीम 22।1 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी। कटिहार की ओर से सूरज शर्मा ने 27 गेंदो पर तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 27 बनाये। वहीं शाहिल ने 20 गेदों पर एक चौका की मदद से 15 एवं खालीद आलम ने 05 गेद पर एक चौका व एक छक्का की मदद से 11 रन बनाया। सुपौल की ओर से गेंदबाज एबीडी अफताब ने 1।1 ओवर में चार रन खर्च कर दो सफलता हासिल की। वहीं राहुल चौधरी ने चार ओवर में 14 रन देकर दो व रवि शर्मा ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया। जबकि पुष्कल गौतम ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया।


मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सुपौल के खिलाड़ी राहुल चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिथिला हॉस्पीटल के निदेशक नवीन कुमार यादव द्वारा दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर सुरेंद्र नारायण सिंह एवं रवि कुमार थे। उद‍्घोषक के रूप में पीएन शेखर व आदित्य कुमार एवं स्कोरर के रूप में भवेश कुमार व सोनी कुमार मौजूद थे। आयोजन समिति के सचिव अनुज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रुप बी का दूसरा लीग मुकाबला गुरुवार को गया बनाम अररिया के बीच खेला जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं