सुपौल। किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय को-ऑर्डिनेशन की बैठक एसडीओ इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ राजकुमार चौधरी, पंचायत राज पदाधिकारी बीबी रुकैया, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ अभिषेक सिन्हा, मनरेगा पीओ अनंत कुमार शर्मा, पशुपालन पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, कृषि विभाग के धनंजय कुमार, बीएसओ अंजनी कुमार सहित अन्य सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। एसडीएम ने सभी विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जानकारी देते हुए बीडीओ राजकुमार चौधरी ने कहा कि को-ऑर्डिनेशन कि बैठक में सभी विभागों की समीक्षा कर आगामी बैठक में सभी को प्रतिवेदन के साथ भाग लेने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के संचालन में यदि किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होती है तो उसका समाधान भी किया जाएगा। ताकि योजना का कार्य ससमय संम्पन्न किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सभी प्रकार की सुविधाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की गई। वहीं एसडीएम ने एंबुलेंस की हालत को लेकर आवश्यक पूछताछ किए। सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता का दिशा निर्देश दिया। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मौजूदा समय में बागवानी मिशन एवं किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद बीज मुहैया कराने का दिशा निर्देश दिया गया।
एसडीएम ने कहा कि खाद की कालाबाजारी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी किसानों को आवश्यकता के अनुसार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में राशन उठाव की जानकारी प्राप्त करते हुए लाभकों के बीच ससमय खाद्यान्न वितरण का दिशा निर्देश दिया गया। मनरेगा की समीक्षा के दौरान मनरेगा पीओ के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं