सुपौल। असम से लगभग 1400 किलोमीटर की दूरी तय कर पदयात्रा करते हुए श्रीधाम अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निकले दो रामभक्त बिट्टू और पारोस का सोमवार की संध्या सिमराही पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद दोनों रामभक्त युवकों ने सोमवार की रात्रि में सिमराही में ही रात्रि विश्राम किया। पुनः मंगलवार को सिमराही स्थित गुलाबदास ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में सैकड़ों स्थानीय लोगों की मौजूदगी में दोनों युवकों को सम्मानित किया गया। इसके बाद पुनः दोनों रामभक्तों ने सिमराही से आगे की यात्रा का शुरुआत किया। इस दौरान असम के दोनों रामभक्तों ने बताया कि उन्होंने करीब एक माह दस दिन पूर्व अपनी यात्रा को प्रारंभ किया था। बताया कि उनदोनों ने गत 9 नवंबर को लखीमपुर के हरमति गांव से अपना पदयात्रा प्रारंभ किया था और इस बीच करीब 850 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए सोमवार की संध्या सिमराही पहुंचे। जहां से मंगलवार को पुनः अपना यात्रा प्रारंभ किया। समाचार प्रेषण तक दोनों रामभक्त आसनपुर कुपहा पहुंच चुके थे। जहां रात्रि विश्राम कर बुधवार की सुबह पुनः अपने आगे की यात्रा को शुरू करेंगे।
सिमराही : असम से अयोघ्या जा रहे दो युवा राम भक्त का लोगों ने किया भव्य स्वागत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं