सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में गुरुवार को मुखिया देवेन्द्र दास की अध्यक्षता में ग्राम सभा एवं बीज ग्राम कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के ग्रामीण व किसानों ने भाग लिया। मौके पर वीरपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किसानों की समस्या सुनी। इस दौरान फसल में होने वाली विभिन्न रोगों से निवारण के लिए उपाय भी बताया गया। फसल में उर्वरक व कीटनाशक के प्रयोग विधि पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं किसानों के हित में सरकार के द्वारा संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान पदाधिकारी ने खेतों में जाकर फसल का जायजा लेकर मिट्टी के अनुकूल बेहतर उपजाऊ देने वाले फसल जैसे मखाना की खेती करने का दिशा निर्देश भी दिया। मुखिया देवेंद्र दास ने बताया कि ग्राम सभा के माध्यम से पंचायत की समस्याओं को सुना गया एवं सरकार की महत्वकांक्षी योजना एवं योजनाओं पर चर्चा भी की गयी। ताकि पंचायत में चहुंमुखी विकास किया जा सके।
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि बीज ग्राम कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत हर प्रखंड में दो पंचायतों को चिन्हित किया जाता है। इस बीच 100 किसानों के बीच एक हेक्टेयर के लिए किसानों को 40 किलो गेहूं का बीज दिया जाता है। किसान बीज लेकर उसे अपने खेतों में उगाते हैं और अगले साल उस बीज को लेकर दूसरे किसानों के बीच मे प्रचार-प्रसार कर वितरण करते हैं। ताकि दूसरे किसान भी उस बीज को लगा कर लाभ प्राप्त कर सके। मौके पर पंचायत सचिव अभिशंकर सिंह, किसान सलाहकार पवन कुमार यादव, उमेश मेहता, अशोक मेहता, सकलदेव पौद्दार, रमेश मेहता, नेमत अंसारी, भोला सादा, किशोर ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं