Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : श्रीधाम अयोध्या के लिये पैदल रवाना हुए संत, लोगों ने किया सम्मानित

सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित गुलाबदास ठाकुरबाड़ी से दो और संतों ने सोमवार से श्रीधाम अयोध्या के लिए पदयात्रा शुरू किया। जहां दोनों संतों को अयोध्या के लिए रवाना करने व यात्रा प्रारंभ करने को लेकर सैकड़ों की संख्या में नगरवासियों ने ठाकुरबाड़ी परिसर पहुंचकर संतों को फूल माला व अंगवस्त्र से सम्मानित कर विदा किया। साथ ही कई किलोमीटर तक स्थानीय लोगों ने आगुवानी भी किया। जानकारी अनुसार रामविशनपुर पंचायत के दहीपौड़ी वार्ड नंबर 02 निवासी संत महेंद्र दास और बेरदह वार्ड नंबर 05 निवासी संत रामनाथ दास ने अपने संकल्प के तहत व आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम के मूर्ति स्थापना तथा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले भव्य व ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेतु सोमवार से अपना पद यात्रा प्रारंभ किया। इसकी जानकारी होने के उपरांत नगरवासियों ने सिमराही गुलाबदास ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में पूजा अर्चना के बाद श्री राम के जयघोष व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों संतों को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया।


 मालूम हो कि इससे पूर्व 15 दिसंबर को सिमराही निवासी संत अमरजीत भी पदयात्रा प्रारंभ करते हुए श्रीधाम अयोध्या के लिए रवाना हुए। जिसके बाद सिमराही के स्थानीय लोग लगातार उनके संपर्क में रहकर उनके यात्रा को सफल बनाने हेतु हर तरह से प्रयासरत दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों संतों ने लोगों से अपील किया कि कई सौ वर्षों की कठिन तपस्या के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ और अब ऐसा समय आया कि मंदिर निर्माण के उपरांत 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजेंगे। कहा कि इस दिव्य मौके को नहीं गवांए और उस दिन अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों में दीप जलाकर भगवान श्री राम का वंदना करें। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रत्येक घरों में दीपोत्सव को लेकर वे सम्पूर्ण रास्ते में लोगों को प्रेरित करते हुए अयोध्या तक जाएंगे।  


कोई टिप्पणी नहीं