सुपौल। ई किसान भवन सरायगढ़-भपटियाही में बुधवार को बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं कृषि सांख्यिकी सुदृढ़ीकरण हेतु प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शंकर कुमार मंडल ने की। कार्यशाला में प्रखंड के किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयकों ने भाग लिया. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी श्री मंडल ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में होने वाले विभिन्न फसलों धान, मक्का, गेहूं, दलहन, तेलहन आदि फ़सल कटनी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। किसानों के खेतों का चिन्हित कर फसल कटाई के आंकलन के बारे में सुझाव दिया गया। बताया कि इसकी रिपोर्ट जिला, स्टेट एवं केंद्र को भेजी जाती है। ताकि फसल के पैदावार का आकलन किया जा सके. प्रशिक्षण में कृषि समन्वयक वीरेंद्र कुमार, एटीएम भागवत प्रसाद, किसान सलाहकार अरविंद कुमार, चंदन कुमार सिंह, देवेंद्र भारती, श्याम कुमार भारती, राजेश कुमार, बिजेंद्र कुमार गुप्ता, रत्नेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : एक दिवसीय कार्यशाला में बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं कृषि सांख्यिकी सुदृढ़ीकरण की दी गयी विस्तृत जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं